REET Exam Biometric Attendance : रीट पात्रता परीक्षा में बायोमेट्रिक होगा सत्यापन, मुख्य परीक्षा के लिए भेजा जाएगा कर्मचारी चयन बोर्ड को डाटा

REET Exam Biometric Attendance : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा रीट परीक्षा का आयोजन 27 और 28 फरवरी को किया जाएगा। जिसके लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा तैयारियां शुरू कर दी है एवं केंद्रों का निर्धारण किया जा रहा है। केंटो के निर्धारण के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा पहली बार बायोमैट्रिक अटेंडेंस की सुविधा शुरू कर रहा है। जिसके माध्यम से रेट 2025 परीक्षा के लिए सुरक्षा की दृष्टि से पहली बार इस तकनीकी का इस्तेमाल किया जा रहा है।

REET Exam Biometric Attendance : रीट पात्रता परीक्षा में बायोमेट्रिक होगा सत्यापन, मुख्य परीक्षा के लिए भेजा जाएगा कर्मचारी चयन बोर्ड को डाटा
REET Exam Biometric Attendance

रीट पात्रता परीक्षा में बायोमेट्रिक होगा सत्यापन, पहली बार होगा तकनीकी का इस्तेमाल

रीट 2025 परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक और फेस रिकॉग्निशन के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा। इस तकनीक का इस्तेमाल इसलिए किया जा रहा है क्योंकि अभी तक जितनी भी परीक्षाएं हुई हैं उनमें या तो डमी अभ्यर्थी या फर्जी तरीके से अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश दिया जाता रहा है। कई मामलों में तो दो से तीन वर्ष के बाद भी डमी और फर्जी अभ्यर्थियों को पकड़ने का कार्य किया जा रहा है। इन सभी फर्जीवाड़ों पर लगाम लगाने के लिए बोर्ड द्वारा नई तकनीकी का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस तकनीक के माध्यम से फर्जी अभ्यर्थियों की पहचान हो सकेगी।

आधार कार्ड में फोटो अपडेट के लिए दिया गया था समय

रीट परीक्षा 2025 के लिए पहले ही नोटिफिकेशन जारी कर अभ्यर्थियों को सूचित कर दिया गया था कि अपने आधार कार्ड में 3 वर्ष से अधिक फोटो नहीं होनी चाहिए। इसीलिए उनको अपडेट करवाने की आवश्यकता थी। अब यदि किसी परीक्षार्थी में 3 वर्ष से पुरानी फोटो को अपडेट नहीं किया है तो उन्हें परीक्षा में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। क्योंकि इस बार बायोमेट्रिक और फेस रिकॉग्निशन के जरिए प्रवेश दिया जाएगा। यदि अभ्यर्थी का फेस रिकॉग्नाइज नहीं होता है तो उसे परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। राजस्थान में पहली बार ऐसा प्रयोग किया जा रहा है।

बोर्ड के पास प्राप्त डाटा को कर्मचारी चयन बोर्ड को भेजा जाएगा

27 और 28 रीट परीक्षा 2025 के आयोजन के बाद बोर्ड को मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का डाटा प्राप्त हो जाएगा। यानी रीट पात्रता परीक्षा में जितने अभ्यर्थी शामिल होंगे उनका डाटा बोर्ड के पास होगा। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा यह डाटा कर्मचारी चयन बोर्ड को भेजा जाएगा। क्योंकि अभी पात्रता परीक्षा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आयोजित कर रहा है लेकिन शिक्षकों की मुख्य भारती के लिए परीक्षा का आयोजन कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा किया जाएगा। अगर बोर्ड के पास ही है डाटा रहेगा तो वह आसानी से अभ्यर्थियों की पहचान कर पाएगा। क्योंकि रीट परीक्षा में बायोमेट्रिक अटेंडेंस ली जाएगी। और पहली बार बोर्ड को अभ्यर्थियों का डाटा प्राप्त होगा।

REET Exam Biometric Attendance पर बोर्ड अध्यक्ष ने क्या कहा

डाटा को कर्मचारी चयन बोर्ड के साथ साझा करने के विचार के बाद बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा द्वारा बताए गए की माध्यमिक शिक्षा बोर्ड केवल पात्रता परीक्षा ले रहा है। परीक्षा के दोनों दिन अभ्यर्थियों की हाजिरी के लिए बायोमेट्रिक के जरिए फिंगरप्रिंट लिए जाएंगे। तथा जो भी डाटा प्राप्त होगा उन्हें राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को भेजा जाएगा।

Leave a Comment

WhatsApp Icon